विश्वनाथ धाम पर गोपाष्टमी एवं दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न




संवाददाता रिंकू शर्मा 

अलीगढ़ सांवेर रोड स्थित श्री भारतीय संस्कृति शिक्षा संस्थान ट्रस्ट विश्वनाथ धाम पर गोपाष्टमी एवं दीपावली मिलन कार्यक्रम मनाया गया। घुंघरू और चुनरी दुपट्टे से श्रृंगारित विश्वनाथ धाम गोशाला में  पंडित किशोर जी शास्त्री के सानिध्य में 155 गायों की विधिवत पूजा अर्चना करके उन्हें गुड़ ,रोटी, हरी सब्जी एवं अन्य पौष्टिक लड्डूओ का भोजन कराया गया एवं तत्पश्चात परम पूज्य ब्रह्मलीन बाल कृष्ण यति जी महाराज एवम् वर्तमान पीठाधीश्वर स्वामी श्री भवानीनंदन यति जी महाराज का चित्र एवं पादुका पूजन कर के दीपावली  मिलन समारोह भी मनाया गया।
इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट श्री लक्की अवस्थी  विशेष रूप से मौजूद थे। श्री सिलावट ने कहा कि गोमाता भारतीय संस्कृति का एक अभिन्न हिस्सा है जिसे हमें हमेशा सहेजकर रखना है क्योंकि शास्त्रों में भी गो माता का हमें जन्म देने वाली मां से भी अधिक महत्व दिया गया है।
इस अवसर पर सुभाष गोयल ,पंकज मित्तल , मुकेश कचोलिया,रमाकांत अग्रवाल ,धीरेन पटेल,सुरेश मित्तल,रामदास अग्रवाल,सत्यनारायण गोयल,राजकुमार सापड़िया,अनिल मदान,पंकज अग्रवाल,हेमंत गोयल,पवन जायसवाल,आकाश गुप्ता,महेश मंगल,धन सिंह पंवार, विनोद चंदानी,संजय पंवार,कैलाश अग्रवाल, विजय भूतड़ा, राजेश शारदा,अजय अग्रवाल, मीरा गोयल,  संगीता कचोलिया, श्वेता मित्तल,कोशा पटेल,चंचल गोयल, रचना अग्रवाल,वर्षा जायसवाल, उमा गुप्ता सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post