वाराणसी स्थित अपने आवास पर सांसद वीरेंद्र सिंह ने पत्रकार वार्ता में कहा कि मंगल बियार के परिनिर्वाण दिवस पर मुझे मिर्जापुर के जमालपुर में मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था। इस कार्यक्रम की पहले स्वीकृति दी गई थी और बाद में जिला प्रशासन ने अनुमति वापस ले ली गई। कार्यक्रम स्थल को तोड़ दिया गया। सुप्रीम कोर्ट का हवाला देकर कहा गया कि हम लोग जातिगत रैली कर रहे है। मिर्जापुर के जिला प्रशासन ने बियार समाज के कार्यक्रम को तानाशाही रवैया अपनाते हुए रोका है। हम समाज को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम कर रहे थे।
सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बियार समाज को आगे नहीं बढ़ना देना चाहती है। बियार समाज को हम सभी समाजवादी लोग अति पिछड़ा को आगे बढ़ा रहे है। पीडीए का प्लेटफॉर्म बनाए है, जिस हम उन्हें जोड़कर आगे बढ़ रहे है। बियार समाज के कार्यक्रम को रोक दिया जाना सरकार की मंशा बताती है।
Post a Comment