दूध बेचने जा रहे एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या





आज़मगढ़ जनपद के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मंझरिया बॉर्डर के पास सोमवार की सुबह अज्ञात बदमाशों ने दूध बेचने जा रहे एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए, वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पियरोपुर गांव निवासी पतिराज यादव उर्फ टिल्ठु प्रतिदिन की तरह सोमवार को दूध बेचने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि करीब साढ़े 11 बजे जब वे मंझरिया बॉर्डर के समीप पहुंचे, तभी बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से पतिराज यादव गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े औऱ स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए और पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है

Post a Comment

Previous Post Next Post