संवाददाता ए के सिंह
महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित रोजगार मेले के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में मंच पर दो वरिष्ठ महिला अधिकारियों के बीच बैठने को ले कर विवाद हुआ।
दोनों अफसरों में धक्का-मुक्की से लेकर चिकोटी कटव्वल तक हुई। ये सब मुख्य अतिथि की मौजूदगी में हुआ।
मंच पर ग्रे साड़ी पहने सुचिता जोशी और ऑरेंज साड़ी में शोभा मधाले नामक दो महिला अधिकारी बैठी थीं। वीडियो फुटेज के अनुसार, सीटिंग व्यवस्था को लेकर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हुई। पहले सुचिता ने शोभा को कोहनी से धक्का दिया, फिर शोभा ने जवाब में चिकोटी काट दी। मामला इतना बढ़ गया कि आसपास बैठे अन्य अधिकारी हस्तक्षेप करने को मजबूर हो गए। घटना ने माहौल को असहज बना दिया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद की जड़ सीमित जगह और प्रोटोकॉल का पालन को ले कर था। दोनों अधिकारी राज्य के श्रम विभाग से जुड़ी बताई जा रही हैं। वीडियो में साफ दिखता है कि शोभा मधाले सुचिता जोशी को धीरे से धकेल रही हैं, जबकि सुचिता जवाब में हाथ हिलाती नजर आती हैं। यह दृश्य करीब 30 सेकंड का है, जो कार्यक्रम के बीच में रिकॉर्ड हो गया।
Mera Bharat mahan.......
ReplyDeleteJaiHind...........
Post a Comment