विश्व जु जित्सू प्रतियोगिता के लिए मनोज और नम्रता यादव का चयन भारतीय टीम में



संवाददाता हाफिज नियामत 

जौनपुर दिनांक 1 से 7 नवंबर 2025 को होने जा रही वर्ल्ड जु जित्सू प्रतियोगिता के लिए मछली शहर के ग्राम सराय यूसुफ के मनोज कुमार यादव को भारतीय जु जित्सू टीम का कोच बनाया गया है। साथ ही ग्राम तियरा पोस्ट तियरा बदलापुर की जु जित्सू खिलाड़ी नम्रता यादव का भी चयन सीनियर महिला वर्ग के -63 किलो ग्राम भारवर्ग में उक्त प्रतियोगिता के लिए हुआ है, नम्रता वर्ष के कुछ माह पहले जॉर्डन में हुई एशियन जु जित्सू प्रतियोगिता में देश के लिए कांस्य पदक जीत चुकी है। लेकिन इस बार पदक का रंग बदलने की उम्मीद है।
जौनपुर जिले के खेल के इतिहास में यह पहली बार हुआ है किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में कोच और खिलाड़ी को साथ मौका मिला हो।
मनोज यादव ने खुद के चयन को लेकर भारतीय जु जित्सू संघ के अध्यक्ष श्री विनय कुमार जोशी जी, महासचिव श्री अमित अरोरा जी एवं भारतीय जु जित्सू परिवार का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post