यूपी प्रेमानंद जी महाराज से एकांत वार्तालाप का टोकन दिलाने के नाम पर होटल केयरटेकर सुंदरम राजपूत ने एक लड़की को मथुरा में बुलाया और रेप किया प्रेमानंद जी महराज कई बार बोल चुके हैं की कभी किसी के माध्यम से मत आइए, ना ही किसी को पैसे दीजिए,लेकिन फिर भी पता नहीं क्यों लोग झांसे में आ जाते हैं,फिलहाल खबर अत्यंत निंदनीय है। धार्मिक आस्था का इस्तेमाल करके इस तरह का घिनौना अपराध करना अक्षम्य है।
Post a Comment