असरानी ने जब दी थी कादर खान को टक्कर कॉमेडी देख थिएटर में लोट पोट हो गए थे लोग कभी एक्टिंग छोड़ बन गए थे टीचर



नई दिल्ली एक्टिंग की दुनिया के जाने माने एक्टर असरानी ने बीती रात इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.उन्होंने अपने करियर में ज्यादातर हिट और बड़े बजट की फिल्मों में ही काम किया. एक फिल्म में कादर खान के साथ उनकी जोड़ी काफी हिट साबित हुई थी.

कॉमेडी में भी रच दिया था इतिहास

असरानी ने अपने करियर की शुरुआत संघर्षों और छोटे रोल्स से की थी, लेकिन उनके अभिनय की सादगी, टाइमिंग और चेहरे के भावों की ताकत ने उन्हें धीरे-धीरे हिंदी सिनेमा का एक स्थायी चेहरा बना दिया. उन्होंने न केवल कॉमेडी बल्कि संवेदनशील, नकारात्मक और चरित्र भूमिकाओं में भी अपनी बहुमुखी प्रतिभा दिखाई.एक फिल्म में तो उन्होंने कादर खान के साथ अपनी कॉमेडी से इतिहास ही रच दिया था.

कादर खान संग खूब जमी थी जोड़ीu

साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म ‘तकदीरवाला’ में असरानी और कादर खान की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म में जहां कादर खान ने एक चालाक और मजाकिया बाप की भूमिका निभाई थी, वहीं असरानी ने उनके सहायक के रूप में अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग से सिनेमा हॉल में ठहाके लगवा दिए थे. दोनों की जुबानी नोकझोंक, गलतफहमियों से भरे डायलॉग और चेहरे के हाव-भाव ने फिल्म के हास्य दृश्यों को यादगार बना दिया. ‘तकदीरवाला’, जिसमें वेंकटेश और रवीना टंडन लीड रोल में नजर आए थे, , एक फैंटेसी कॉमेडी थी. लेकिन फिल्म का सबसे केंद्र थे कादर खान और असरानी की जोड़ी. निर्देशक के. मुरलीमोहन राव ने दोनों कलाकारों की कॉमेडी टैलेंट का पूरा यूज किया. असरानी की मासूम कॉमेडी और कादर खान की चतुर संवाद बाज़ी ने दर्शकों के दिल जीत लिए.

हर रोल से जीता दिल जेलर बनकर रच दिया था इतिहास

साल 1975 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’ में जहां हर किरदार अमर हो गया, वहीं असरानी ने अपने छोटे लेकिन यादगार रोल से हिंदी सिनेमा के इतिहास में अपना नाम हमेशा के लिए दर्ज कर दिया. फिल्म में उन्होंने एक अंग्रेज़ों के ज़माने के जेलर का किरदार निभाया था, जो अपने अजीबो-गरीब अंदाज़ और अनोखी बोलचाल से दर्शकों को पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर कर देता है.बता दें कि कल यानी 20 अक्टूबर को भारतीय सिनेमा के दिग्गज एक्टर और कॉमेडियन गोवर्धन असरानी का निधन हो गया है. उन्होंने 84 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. असरानी अपने पीछे एक भरा पूरा फिल्मी करियर छोड़कर गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post