नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद को लेकर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड डॉ. रोहिणी घावरी ने शुक्रवार को X पर एक ऑडियो पोस्ट किया,
रोहिणी ने लिखा- बहनजी के प्रति चंद्रशेखर की गंदी सोच, बहुजन आंदोलन को खत्म करने की साजिश है,
चंद्रशेखर ने कहा था कि बहनजी कांशीराम साहब को ब्लैकमेल करती थीं, धमकी देती थीं, मुख्यमंत्री नहीं बनाया तो समाज को बताऊंगी कि कांशीराम साहब ने मेरा रेप किया है,
आकाश आनंद के पिता ने कांशीराम साहब के सिर पर बंदूक रखी थी,
रोहिणी का दावा है कि ऑडियो में वह सांसद चंद्रशेखर से बात कर रही हैं, ऑडियो में चंद्रशेखर की ही आवाज है,
दावा है कि ऑडियो में चंद्रशेखर कह रहे हैं कि अगर उत्तराधिका
री बनाया जाएगा, तो आजाद समाज पार्टी विलय कर दूंगा।
वायरल खबर
Post a Comment