संवाददाता अशोक विश्वकर्मा
आजमगढ़ बिंद्रा बाजार
क्षेत्र में छठ महापर्व को देखते हुए ग्रामीण अंचलों में जहां श्रद्धालुओं द्वारा संपूर्ण तैयारी को कर लिया गया है वहीं बाजार पूरी तरह से सज चुके हैं ,जिसमें विभिन्न प्रकार के फल ,फूल आदि देखते बनते हैं बिंद्रा बाजार क्षेत्र में बिंद्रा बाजार चौक पर मेले जैसा माहौल दिखाई दे रहा है वही खरीदारियों की भीड़ लगी हुई है यह बाजार लगभग सैकड़ो गांव के लोगों की मुख्य मार्केट भी है जहां पर लोगों का आवागमन उच्च स्तर पर रहता है दर्जनों की संख्या में यहां पर दुकान लगी हुई है जिसमें ऐसे फल और फूल दिखाई दे रहे हैं जो शायद कभी पूरे वर्ष नहीं दिखाई देते हैं।
बिंद्रा बाजार में राम जानकी का एक बड़ा ही खूबसूरत सरोवर है जहां पर ग्रामीण महिलाओं द्वारा भगवान सूर्य को अर्थ दिया जाता है जिसमें वह समूचे परिवार के साथ आकर के देती हैं जिसमें बिंद्राबाज़ार,मोहम्मदपुर बाजार, रंजीत पटटी ,बेलवा ,शिवराजपुर ,रसूलपुर माफी ,राजमो पसियाना ,गौरी ,रामपुर ,पहलेपुर , आदमपुर ,बहोरा पुर ऐसे तमाम गांव के लोगों का यहां पर आवागमन होता है दीप प्रज्वलित होने के पश्चात इसकी खूबसूरती को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग आ जाते हैं और एक मिले जैसा माहौल हो जाता है सुरक्षा की दृष्टिकोण से थाना अध्यक्ष गंभीरपुर अखिलेश कुमार सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि सुरक्षा की संपूर्ण तैयारियां हैं जिसमें किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है सारी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त हैं
Post a Comment