संवाददाता जाबिर शेख
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जिले की तहसील क्षेत्र के दौना गांव में बुधवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक ने कथित तौर पर 9 साल के बच्चे का गला तेज़ धारदार हथियार से काटने की कोशिश की।
मिली जानकारी के अनुसार मुहम्मद असजद (उम्र लगभग 9 वर्ष), निवासी नेगवां थाना गंभीरपुर, अपने नाना हाजी फिरोज़ अहमद के यहां दौना गांव आया था। वह नाना के साथ बुधवार को फज्र की नमाज़ अदा करने गया और नमाज़ के बाद हाजी फिरोज़ अहमद इशराक की नमाज़ अदा करने के लिए रुक गये, जबकि असजद अकेले ही घर लौट रहा था। इसी दौरान दौना गांव का ही युवक साकिब उसे अपने घर लेकर गया। और बच्चे का गला रेतने लगा।
काफी देर तक बच्चा घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने तलाश शुरू की। शक के आधार पर जब वे आरोपी साकिब के घर पहुंचे तो उसने पहले बच्चे के वहां होने से इनकार किया, लेकिन जब परिजन अंदर गए तो देखे कि असजद घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। परिजनों ने तुरंत बच्चे को बाहर निकाला और चिकित्सक के पास ले गए तथा पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल मैं जुड़ गई
Oh no......
ReplyDeleteSo sad news..... But aaropi ko kadi se kadi karavai honi chahiye..... JaiHind......
Post a Comment