संवाददाता ए के सिंह
मिर्जापुर डीपीआरओ संतोष कुमार ने की बड़ी कार्रवाई अनुपस्थित पाए जाने पर 9 सफाई कर्मियों को किया निलंबित एक सफाई कर्मी, दो खंड प्रेरकों का एक-एक दिन का वेतन रोकने का दिया निर्देश अन्य काई कर्मचारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि और कठोर चेतावनी किया है जारी संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत चल रहे स्वछता अभियान का किया था निरीक्षण ग्राम पंचायत लोहन्दी कला,लोहन्दी खुर्द और नकहरा किया था निरीक्षण अनुपस्थित और कमियां पाए जाने पर की है कार्रवाई।
Post a Comment