मामूली विवाद में हत्या #भतीजे ने चाचा को मारी गोली, पुलिस ने 48 घंटे में किया गिरफ्तार



संवाददाता अजय सिंह 

शाहजहांपुर। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के बाडूजई प्रथम, तुलसी नगर कॉलोनी में पारिवारिक विवाद ने खून का रूप ले लिया। घर के कुत्ते को दफनाने को लेकर हुए पुराने विवाद के चलते भतीजे ने अपने ही चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी।
मृतक प्रमोद सक्सेना के परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले घर के कुत्ते की मौत के बाद उसे कहां दफनाया जाए, इसी बात को लेकर प्रमोद सक्सेना और उनके भतीजे विवेक सक्सेना उर्फ़ शानू के बीच कहासुनी हो गई थी। यह मामूली विवाद रंजिश में बदल गया।
घटना 5 अक्टूबर की रात की है, जब विवेक सक्सेना उर्फ़ शानू ने तमंचे से चाचा प्रमोद सक्सेना को गोली मार दी। प्रमोद की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने हत्या की वारदात के बाद तेजी से कार्रवाई करते हुए कोतवाली सदर बाजार प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह चौहान के नेतृत्व में टीम गठित की। 48 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी विवेक सक्सेना उर्फ़ शानू को अवैध असलाह के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की तत्परता से परिजनों ने जताया आभार, वहीं क्षेत्र में घटना से फैली सनसनी।

Post a Comment

Previous Post Next Post