संवाददाता ए के सिंह
नई दिल्ली अब कुछ ही घंटों में आपका चेक क्लियर हो जाएगा
पहले दो से तीन दिन लगता था चेक क्लियर होने मे दिल्ली चेक क्लिरिंग के लिए अभी आपको इसे अकाउंट में लगाने के बाद दो से तीन दिन का इंतजार करना पड़ता था लेकिन जल्द ऐसा नियम लागू होने जा रहा है, जिसमें आपको क्लियरिंग के लिए कुछ ही घंटों का इंतजार करना होगा
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से चेक क्लियरिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव किया जा रहा है. इसके बाद कुछ ही घंटों में आपका चेक क्लियर हो जाएगा रिजर्व बैंक 4 अक्टूबर से नया सिस्टम लागू करने जा रहा है. इसमें चेक कुछ ही घंटों में क्लियर हो जाएगा,,,
कंटीन्यूअस क्लियरिंग एंड सेटलमेंट ऑन रियलाइजेशन' (Continuous Clearing and Settlement on Realization) सिस्टम कहा जा रहा है. इस बदलाव दो स्टेप में लागू किया जाएगा।
Post a Comment