चैतन्यानंद की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए और बढ़ी 17 छात्राओं के यौन शोषण का है आरोप



संवाददाता ए के सिंह 

पटियाला हाउस कोर्ट ने वसंत कुंज के एक शिक्षण संस्थान की 17 छात्राओं के यौन उत्पीड़न के आरोपी चैतन्यानंद सरस्वती की न्यायिक हिरासत 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी है, आरोपी को पेश करने पर अदालत ने हिरासत अवधि बढ़ाई, क्योंकि पुलिस ने बताया कि जांच जारी है और गवाहों के बयान दर्ज होने बाकी है चैतन्यानंद पर छात्राओं के यौन शोषण और दस्तावेजों में जालसाजी का आरोप है।

1 Comments

  1. Oh no......
    So sad news.....
    Jo bhi aropi he use kadi se kadi saja honi chahiye. JaiHind....

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post