एमडी शंभु कुमार के निर्देश पर 117 अभियंताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई



संवाददाता जाबिर शेख 

लखनऊ पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में बड़ी विभागीय कार्रवाई की गई है। एमडी शंभु कुमार के निर्देश पर 117 अभियंताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है इसमें निलंबन से लेकर चार्जशीट और कारण बताओ नोटिस तक शामिल हैं सबसे अधिक कार्रवाई आज़मगढ़ वाराणसी और गोरखपुर में हुई है पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पूर्वांचल-डिस्कॉम) के प्रबंध निदेशक शंभु कुमार ने कार्य में लापरवाही और शिकायतों के आधार पर 117 अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए इस कार्रवाई में 4 अभियंताओं को निलंबित, 16 अभियंताओं को चार्जशीट, जबकि 97 अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है निगम की रिपोर्ट के अनुसार निलंबित अभियंताओं में चार जूनियर इंजीनियर (जेई) शामिल हैं इसके अलावा 62 अवर अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जबकि 78 अवर अभियंताओं को आरोप पत्र दिया गया है। इसी तरह 7 उपखंड अधिकारियों (एसडीओ) को कारण बताओ नोटिस और 1 एसडीओ को चार्जशीट दी गई है। वहीं 22 अधिशासी अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस और 3 अधिशासी अभियंताओं को आरोप पत्र जारी किया गया है इसके साथ ही 6 अधीक्षण अभियंताओं को भी कारण बताओ नोटिस थमाया गया है
बताया जा रहा है कि
आज़मगढ़,वाराणसी और गोरखपुर मंडलों में सबसे अधिक अधिकारी कार्रवाई की जद में आए हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post