जम्मू कश्मीर पहलगाम हमला: लश्कर का आतंकी मोहम्मद कटारिया गिरफ्तार १. सुरक्षाबलों ने इसे दो दिन पहले ही हिरासत में लिया था २. उससे पूछताछ की गई और फिर अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है ३. लश्कर के इस आतंकी का नाम मो. कटारिया बताया जा रहा है कटारिया कुलगाम का रहने वाला है. इस पर आतंकियों की मदद करने का आरोप है।
Post a Comment