दीपक हत्याकांड में एक लाख का ईनामी मुख्य आरोपी जुबेर एसटीएफ के साथ इनकाउंटर में ढेर



संवाददाता ए के सिंह 

गोरखपुर पशु तस्करों द्वारा मारे गए छात्र दीपक हत्याकांड में एक लाख का ईनामी मुख्य आरोपी जुबेर एसटीएफ के साथ इनकाउंटर में ढेर। गोली लगने से दो पुलिसकर्मी भी घायल, अस्पताल में भर्ती कराया गया कई मामलों में फरार चल रहा था आरोपी जुबेर। गोरखपुर के पिपराइच में हुई थी छात्र दीपक की हत्या दुर्दांत पशु तस्कर और छात्र दीपक का हत्यारा एक लाख का इनामिया जुबैर  मुठभेड़ में ढेर!गोरखपुर के पिपराइच इलाके में छात्र दीपक गुप्ता हत्याकांड की जांच के दौरान जुबैर का नाम सामने आया रामपुर के शहर कोतवाली के मोहल्ला घेर मर्दान खां निवासी जुबैर का गोंडा जिले के वांटेड अपराधी वहाब संग मिलकर अंतरराज्यीय पशु तस्करी नेटवर्क ऑपरेट कर रहा था जुबैर और वहाब सिर्फ गोरखपुर ही नहीं, बल्कि गोंडा, बहराइच, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर से लेकर बिहार तक फैले पशु तस्करी के गढ़ में सक्रिय थे बीते साल सितंबर में जुबैर ने बलरामपुर जिले के तुलसीपुर में पशु तस्करी का विरोध करने पर दो सिपाहियों के सिर पर डंडे से हमला कर लहूलुहान कर दिया था उसपर 50 हजार का इनाम घोषित हुआ जिसके बाद  एसटीएफ ने उसे शहजादनगर से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया था जेल से छूटने के बाद वह दोबारा पशु तस्करी के धंधे में लिप्त हो गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post