लोकतांत्रिक व्यवस्था संविधान के प्रति जवाबदेही पर आधारित है



संवाददाता ए के सिंह 

लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा के माननीय अध्यक्ष श्री सतीश महाना ने  लोक लेखा समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि समिति में सभी अनुभवी विधायक सम्मिलित हैं, जिनकी कार्यक्षमता का उपयोग जनता और लोकतंत्र की मजबूती के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था संविधान के प्रति जवाबदेही पर आधारित है और सरकार जनता के करों से संचालित होती है। अतः जनप्रतिनिधियों की सीधी जिम्मेदारी है कि करदाता, विशेषकर गरीब जनता के धन का समुचित उपयोग सुनिश्चित किया जाए।
श्री महाना ने लोक लेखा समिति की उद्घाटन बैठक के दौरान कहा कि वैसे तो सभी समितियों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, लेकिन लोक लेखा समिति का महत्व इसलिए और अधिक है क्योंकि वित्तीय अनुशासन के बिना कोई भी कार्य संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता की आवाज समितियों के माध्यम से सुनी जाती है। इसलिए उनकी समस्याओं का समाधान एवं निस्तारण करना जनप्रतिनिधियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि हम सबको जनहित के विषयों पर गंभीर चर्चा करनी चाहिए। लोक लेखा समिति में जो सदस्य पहली बार शामिल हुए हैं, वे वरिष्ठ और अनुभवी सदस्यों से सीख लेकर समिति की कार्यप्रणाली को और अधिक सशक्त बनाएँ।
लोक लेखा समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं वरिष्ठ विधायक माननीय श्री महबूब अली ने विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर वे सदैव दलगत भावना से ऊपर उठकर नीतिगत स्तर पर कार्य करते हैं। उन्होंने इस बैठक को एक ऐतिहासिक क्षण बताते हुए विश्वास व्यक्त किया कि श्री महाना का मार्गदर्शन समिति को आगे भी मिलता रहेगा। साथ ही उन्होंने अपेक्षा व्यक्त की कि समिति के सदस्य बैठकों में पूरी तैयारी के साथ सहभागिता करें।
वरिष्ठ विधायक माननीय श्री ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि सभी विधायक अध्यक्ष महोदय से निरंतर सीखते रहते हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न विधानसभाओं में जाने पर उत्तर प्रदेश विधानसभा और उसकी गरिमा की चर्चा सर्वत्र देखने को मिलती है।
माननीय विधायक श्री सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि जिस प्रकार श्री सतीश महाना ने औद्योगिक विकास मंत्री के रूप में उल्लेखनीय बदलाव किए, उसी प्रकार विधानसभा अध्यक्ष के रूप में भी उन्होंने विधानसभा और समितियों की गरिमा को नई दिशा प्रदान की है।
लोक लेखा समिति की इस उद्घाटन बैठक में लगभग सभी माननीय सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान प्रमुख सचिव विधानसभा श्री प्रदीप कुमार दुबे के अलावा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post