सरकारी टीचर मनोज साहू ने फांसी लगाकर जान दी




संवाददाता निहाल सिंह जेम्स

उत्तर प्रदेश जिला महोबा में 52 साल के सरकारी टीचर मनोज साहू ने फांसी लगाकर जान दे दी। सुप्रीम कोर्ट द्वारा सभी टीचर्स को TET कंपल्सरी कर देने से वो परेशान थे। उन्हें मृतक आश्रित कोटे में पिता की जगह नौकरी मिली थी। अब परेशान रहते थे कि इस उम्र में TET परीक्षा कैसे दे पाएंगे।



Post a Comment

Previous Post Next Post