अंबी बिष्ट समेत अन्य के विरुद्ध एफआईआर दर्ज



संवाददाता नीतीश कुमार 

लखनऊ सतर्कता अधिष्ठान विजिलेंस ने लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) की प्रियदर्शनी योजना के तहत भूखंड आवंटन में अनियमितता के मामले में सपा संस्थापक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की समधन अंबी बिष्ट समेत अन्य के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है,
अंबी बिष्ट लविप्रा की तत्कालीन संपत्ति अधिकारी हैं, वह मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की सास हैं, प्रतीक की पत्नी अपर्णा यादव वर्तमान में राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष हैं,
विजिलेंस ने मामले में खुली जांच में अंबी बिष्ट के अलावा तत्कालीन अनुभाग अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, उप सचिव देवेन्द्र सिंह राठौर, वरिष्ठ कास्ट अकाउंटेंट सुरेश विष्णु महादाणे व अवर वर्ग सहायक शैलेन्द्र कुमार गुप्ता के दोषी पाए जाने पर भ्रष्टाचार निवार
ण अधिनियम व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post