हज़रत मोहम्मद (सल्ल ०) के सीरत परिचय पर जमाते इस्लामी हिन्दी पूर्वी उत्तर के तत्वावधान में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया




संवाददाता मोहम्मद यासीर 

आजमगढ़ सरायमीर हज़रत मोहम्मद (सल्ल ०) के सीरत परिचय पर जमाते इस्लामी हिन्दी पूर्वी उत्तर के तत्वावधान में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जमात-ए-इस्लामी हिन्दी कमेटी ( शूरा) के सदस्य मौलाना उमर असलम इस्लाही ने सीरत परिचय अभियान पर संक्षेप में प्रकाश डालते हुए बताया कि यह अभियान 5 से 14 सितंबर 2025 तक चलाया जाएगा। इसका मुख्य उपदेश आम जन को सीरत का संदेश पहुंचाना, समाज में शांति न्याय भाईचारा और भावना को बढ़ावा देना, औरतों नौजवान छात्रों और समाज के सभी वर्गों में रचनात्मक किरदार का महत्व बताना और नफ़रत व हिंसा को खत्म करना है। पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुस्लिम नौजवानों बिगड़ की वजह कुरआन पाक में बताए गई बातों अमल ना करना, हज़रत मुहम्मद (सल्ल 0) ज़िन्दगी के तरीके पर ना चलना और घर के अभिभावकों के लापरवाही की वजह है। कार्यक्रम का संचालन अब्दुल वासे ने किया।जमात-ए-इस्लामी हिन्दी पूर्वी उत्तर प्रदेश सरायमीर यूनिट के अध्यक्ष ने अकील अहमद! ने दस दिवसीय कार्यक्रम के बारे में बताते हुए आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी अख्तर आलम, मुशीर अहमद, नदीम अहमद, शाह आलम व कस्बा के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post