स्वास्थ्य विभाग की मेहरबानी से तहसील व बाजार में फर्जी ढंग से चल रहा पॉलीक्लिनिक व हॉस्पिटल



संवाददाता जाबिर शेख 

उत्तर प्रदेश आजमगढ़ तहसील लालगंज बाजार व क्षेत्र में बिना लाइसेंस के अवैध पाली क्लीनिक व अस्पताल धड़ल्ले  से खुलेआम संचालित किया जा रहा है जिसमें गरीब व सीधे-साधे मरीजों को अपने चंगुल में फंसा कर उनके जीवन के साथ जमकर खिलवाड़ किया जा रहा है लोगों के अनुसार बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग की कूपा दृष्टि से कुकुरमुत्ता की तरह फैल रहे इन  पोली क्लिनिक व अवैध हॉस्पिटल के संचालकों द्वारा पाले गए दलालों के माध्यम से मरीज को अच्छा इलाज दिलाने के नाम पर उन्हें ले जाकर उनका जमकर आर्थिक शोषण करने के साथ उनके जीवन से खुलकर खिलवाड़ किया जा रहा है बताया जाता है कि स्वास्थ्य विभाग की कृपा दृष्टि और चांदी के चमकते जूते के आगे विभाग नस मस्तक है सब कुछ जानते हुए भी मार्गदर्शन बना हुआ है आए दिन अवैध तरीके से चल रहे इन अस्पतालों में इलाज के दौरान जच्चा और बच्चा की मौतें होते रहती है लेकिन शान द्वारा कार्रवाई कुछ नहीं होती आखिर इन अवैध रूप से संचालित हो रहे पॉलीक्लिनिक व अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग का कब चलेगी जांच अभियान का डंडा अब देखना है कि स्वास्थ्य विभाग कब देगा उनकी सूची या जांच के नाम लीपा पोती

Post a Comment

Previous Post Next Post