शराब लेकर वहा बिना किसी डर-भय के पिने वाले की भीड़ लगी रहती है



संवाददाता सुभाष शास्त्री

वाराणसी कैंट थाना क्षेत्र के पाण्डेयपुर मॉडल शॉप के सामने पिलर के निचे शाम होते ही सजता है मैंखाना क्राइम व अतिसंवेदनशील मामलों में सरलता दिखाते हुए क्षेत्र में हो रहे गतिविधियों को लगातार नजर बनाए हुए थाना प्रभारी कैंट शिवाकांत मिश्रा के छवि को धूमिल करने में लगे अर्दली बाजार चौकी प्रभारी के नजर अंदाज व गस्त न होने सें जहाँ पाण्डेयपुर मॉडल शॉप के सामने पिलर के निचे ठेले पर अवैध दुकान लगा कर जहाँ सें पानी गिलास नमकीन आदि की ब्रिकी की जा रही है जिसके कारण शाम सें ही सामने सें शराब लेकर वहा बिना किसी डर-भय के पिने वाले की भीड़ लगी रहती है।



Post a Comment

Previous Post Next Post