सरायमीर क्षेत्र के तब्लीगी जमात के अमीर का देहांत होने से कस्बा में गम का माहोल




संवाददाता मोहम्मद यासिर 

आजमगढ़ सरायमीर कस्बा में मकान बना कर रहते थे। लगभग सात वर्ष से तब्लीग़ी जमात के अमीर पद पर काम कर रहे थे। दो दिन पूर्व तबीयत ख़राब हुई। आजमगढ़ के रामा अस्पताल में दिनांक 6/09/2025 शनिवार को लगभग डेढ़ बजे दिन में इलाज के दौरान मौत हो गई। अबुल हसनात की मौत की खबर सुनकर तब्लीग़ी जमात के लोग व कस्बा में ग़म का माहोल छः गया। नमाज़ जनाजा मदरसा बैतूल उलूम में 9:30 बजे अदा कर सुर्पखाक किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post