संवाददाता एस जाबिर
वाराणसी रोहनिया थाना क्षेत्र के भदवर इलाके में वाराणसी कमिश्नरेट की एसओजी-2 का स्पा सेंटर पर छापा एसीपी रोहनियां संजीव शर्मा के नेतृत्व में एसओजी के जवानों ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर की छापेमारी
मौके से 4 युवती, 4 पुरुष ग्राहक और संचालक पकडे गये है कंडोम और शक्तिवर्धक दवाएं भी मिली है
डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने बताया की एसओजी-2 की लगातार कार्यवाही से जनता का भी विश्वास पुलिस में कायम हुआ है और लोग गलत काम की सूचना भी दे रहे है, आज का छापा भी जनता की गुप्त सूचना पर ही पड़ा है।
Post a Comment