1 दिन की BSA बनी कक्षा 8 की छात्रा वंशिका



संवाददाता सी पी राय 

मुज़फ्फरनगर- मिशन शक्ति अभियान फेज- 5 के अंतर्गत परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की छात्राओं को एक दिवस के लिए विकासखंड, तहसील, जिला एवं मंडल स्तर पर प्रमुख पदों पर आसीन करते हुए एक्स्पोज़र दिए जाने के उद्देश्य से दिनांक 25 सितंबर, 2025 को नगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा- 8 की बालिका कुमारी वंशिका को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुजफ्फरनगर के पद पर आसीन करते हुए कन्या सुमंगला योजना की पत्रावली का अवलोकन कराया गया एवं योजना के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई कि किस कक्षा में कितनी धनराशि छात्रवृत्ति के रूप में छात्राओं को प्रदान की जाती है।  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की हैसियत से आसीन छात्रा वंशिका के समक्ष कार्यालय के समस्त जिला समन्वयक एवं पटल सहायकों द्वारा संपादित किए जाने वाले कार्यों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही छात्राओं के हितार्थ सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं/कार्यक्रमों जैसे मीना मंच, रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के विषय में भी चर्चा की गई।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के रूप में आसीन छात्रा वंशिका से जानना चाहा कि वह पढ़ लिख कर आगे  क्या बनना चाहती है, छात्र द्वारा बताया गया कि मैं पढ लिखकर डीएसपी बनना चाहती हूं। इस विषय में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार द्वारा छात्रा वंशिका को यूपीपीसीएस की परीक्षा में चयन संबंधी आवश्यक जानकारी दी गई। कार्यालय के समस्त जिला समन्वयकों, पटल सहायकों द्वारा अपने-अपने पटल पर संपादित होने वाले कार्यों के विषय में बताया गया।
इस दौरान समस्त जिला समन्वयक, पटल सहायक व वार्डन बबीता शर्मा, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर मौजूद रही।



Post a Comment

Previous Post Next Post