संवाददाता नीरज चौहान
लखनऊ विधानसभा में प्रश्नकाल में सपा विधायक मो. फहीम इरफान और मंत्री स्वतंत्र देव आपस में उलझ गए विधायक फहीम ने कहा कि जल-जीवन मिशन के गांवों में आधे काम हुए हैं। गांवों में पानी नहीं आ रहा है। पानी की टंकियां गिर रही हैं। जलशक्ति मंत्री ने जो जवाब दिए, वो झूठ हैं इस पर मंत्री स्वतंत्र देव सिंह झल्ला गए। वह सीट से उठे और कहा- विधायक अपनी "बीवी की कसम खा लें" कि गांव में पानी नहीं आ रहा है फहीम इरफान से कहा कि आप पश्चिम यूपी का कोई भी जिला चुन लें। वहां गांव में पानी नहीं आ रहा होगा तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। विधायक सरपंच को कॉल करें।
Post a Comment