सांसद नेता प्रति पक्ष राहुल गांधी बाईक पर सवार कर रहे नेतृत्व



संवाददाता ए के सिंह 

पटना बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा के आठवें दिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बाइक पर नजर आए.राहुल गांधी ने पूर्णिया में बुलेट चलाई और उनके पीछे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम बैठे दिखे.दोनों नेताओं ने करीब 2 किलोमीटर तक बाइक यात्रा की और बीच रास्ते एक ढाबे पर रुककर चाय भी पी.इस दौरान सुरक्षा में चूक भी उस समय देखने को मिली, जब एक युवक अचानक सुरक्षा घेरा तोड़कर राहुल गांधी की बाइक तक पहुंच गया और उन्हें किस करने की कोशिश करने लगा.हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत युवक 
को हटाकर हिरासत में ले लिया



Post a Comment

Previous Post Next Post