मंडी में बादल फटने से मचा हाहाकार,चारों तरफ सिर्फ तबाही ही तबाही घरों और दुकानों में भरा मलबा



संवाददाता ए के सिंह 

हिमाचल प्रदेश मंडी जिले में बादल फटने से नगवाई से औट तक तबाही मची, घरों और दुकानों में मलबा भरने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, टकोली फोरलेन पर मलबा आने से मार्ग बाधित हुआ और सब्जी मंडी में नुकसान हुआ, शाला नाल में बादल फटने से कंपनी की कॉलोनी तबाह हो गई, पराशर क्षेत्र का बागी नाला उफान पर है।

Post a Comment

Previous Post Next Post