संवाददाता अजय सिंह
शाहजहाँपुर अवैध इलाज और लापरवाही से हुई प्रसूता व नवजात की मौत के मामले में सेहरामऊ दक्षिणी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने तीन फरार आरोपियों को धर दबोचा।
जानकारी के मुताबिक, सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र स्थित जारा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में गलत इलाज से एक महिला और उसके नवजात की जान चली गई थी। पीड़ित परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज हुआ और पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में थी।
मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर फैज खान (32), आरिफ (31) और डालकुमारी (35) को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया। सभी को कोर्ट में पेश कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
अधिकारियों का कहना है कि गंभीर मामलों में लापरवाही करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
Post a Comment