कुख्यात गैंगस्टर छोटू धनबादिया उर्फ आशीष रंजन एटीएस मुठभेड़ में ढेर कर



संवाददाता मोहम्मद साकिब

लखनऊ प्रयागराज में यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है बुधवार रात को एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर छोटू धनबादिया उर्फ आशीष रंजन को ढेर कर दिया। ये मुठभेड़ शंकरगढ़ क्षेत्र में हुई इस दौरान छोटू धनबादिया ने पुलिस पर एके 47 से फायरिंग की, जिसके पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की
गैंगस्टर छोटू धनबादिया प्रयागराज में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में पहुंचा था। इसी बीच यूपी एसटीएफ को इसकी भनक लग गई, जिसके बाद पुलिस ने उसकी घेराबंदी का प्लान बनाया और शंकरगढ़ क्षेत्र में उसे घेर लिया।
शिवराज चौराहे पर पुलिस ने छोटू धनबादिया को रोकने की कोशिश, लेकिन पुलिस को देखते ही उसने भागने की कोशिश की और बचने के लिए AK-47 और 9MM पिस्टल से STF पर की गई ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। एसटीएफ ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की
पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर छोटू अपने साथी के साथ किसी बड़ी वारदात की फिराक में था। पुलिस को मुखबिर से उसके यहां एक्टिव होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए योजना बनाई गई। यूपी एसटीएफ को पिछले काफी से समय से इसकी तलाश थी बताया जा रहा है कि छोटू धनबादिया झारखंड का कुख्यात अपराधी था। उस पर नीरज तिवारी हत्याकांड और लाला खान हत्याकांड समेत कई गंभीर मामलों में केस दर्ज थे वो झारखंड यूपी और बिहार में एक्टिव था पुलिस इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है इसे प्रयागराज पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post