आजमगढ़ निज़ामाबाद 16 अगस्त 2025 निज़ामाबाद की जर्जर सड़कों को बनाने के लिए शिवली से निज़ामाबाद तक निकली किसान मज़दूर अधिकार पदयात्रा। पदयात्रा में आजमगढ़ से बेलवाई मार्ग के चौड़ीकरण, शिवली से निज़ामाबाद और लाहीडीह से माहुल तक की जर्जर सड़क के सवाल के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए। शिवली, रानीपुर, अल्लीपुर, बेगपुर, शेरपुर, निज़ामाबाद में नुक्कड़ सभा हुई।
पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे मैग्सेसे पुरस्कार सम्मानित डॉक्टर संदीप पांडेय ने कहा कि दशकों से रोड न बनने का स्पष्ट कारण है कि विधायक, सांसद, विभाग ने जनता की फिक्र छोड़ दी है। बड़े हाईवे में बड़े कमीशन की बंदर बांट हो रही हो तो किसे फिक्र है गांव के आम लोगों की।
सोशलिस्ट किसान सभा महासचिव राजीव यादव ने कहा कि निज़ामाबाद की सड़कों पर पदयात्रा कर जनता ने सवाल को सड़क पर ला दिया है। बारिश और चिलचिलाती धूप में पदयात्रा में शामिल लोगों ने तय किया है कि अगर आजमगढ़ से बेलवाई मार्ग का चौड़ीकरण नहीं हुआ तो भीख यात्रा निकाली जाएगी। ये भीख यात्रा सवाल करेगी कि विधायक निधि, सांसद निधि और सरकार के ख़ज़ाने में क्या निज़ामाबाद की जनता के बेहतरी के लिए पैसा नहीं रह गया है।
सोशलिस्ट किसान सभा, पूर्वांचल किसान यूनियन, एनएपीएम की पदयात्रा के तीसरे दिन निज़ामाबाद के ऐतिहासिक धरोहरों, सब्ज़ी किसानों, मनरेगा, नहर, बिजली, पानी जैसे सवालों पर मजबूती से बात की गई।
किसान मज़दूर अधिकार पदयात्रा में राष्ट्रीय बांसशिल्पी महासंघ अध्यक्ष संतोष कुमार धरकार, मनरेगा मज़दूर यूनियन वाराणसी के सुरेश राठौड़, राजकुमार गुप्ता, पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव, सोशलिस्ट किसान सभा प्रभारी श्याम सुंदर मौर्या नंदलाल यादव, हीरालाल यादव, साहबदीन, चंद्रेश यादव फौजी, डॉ. राजेंद्र यादव, राजनाथ यादव कवि, एनएपीएम के राज शेखर, अधिवक्ता विनोद यादव, अवधेश यादव, श्यामजीत यादव, लोक समाधान से केपी मौर्या, राम अवतार गुप्ता, टिल्ठू मौर्या, आदि शामिल हुए।
राजीव यादव
महासचिव, सोशलिस्ट किसान सभा
8210437705
Post a Comment