उत्तराखंड की हरिद्वार पुलिस ने एक शातिर अपराधी को साधू क़े वेश में घूमते हुए पकड़ा। आरोपी युवक दीपक सैनी निवासी ज्वालापुर पर बच्ची क़े साथ रेप की FIR दर्ज है। UP क़े सहारनपुर व हरिद्वार क़े विभिन्न थानो की पुलिस को कई अलग अलग मामलो में उसकी तलाश थी।
उसके टारगेट पर कम आयु की लड़कियां होती थी, जिन्हे वह मनोकामना पूर्ण होने क़े आशीर्वाद क़े बहाने अपने जाल में फँसा लेता था। देवभूमि पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमि क़े तहत उसे पकड़ा तो राज खुला।
Post a Comment