शहीद पायलट विशाल पांडे की बहनों से बंधवाई राखी आजीवन साथ निभाने का संकल्प



संवाददाता ए के सिंह 

वाराणसी,  अगस्त। पुलवामा हमले में देश के लिए शहीद हुए पायलट विशाल पांडे जी की दोनों बहनों से प्रतिवर्ष राखी बंधवाने की परंपरा को निभाते हुए, इस वर्ष भी वाराणसी के कांग्रेसजन माननीय अजय राय के साथ मयंक चौबे (उपाध्यक्ष महानगर कांग्रेस कमेटी, प्रभारी उत्तर विधानसभा) ने राखी बंधवाई। इस अवसर पर सभी ने वादा किया कि वे आजीवन परिवार के साथ कं
धे से कंधा मिलाकर हर विपत्ति में खड़े रहेंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post