संवाददाता जाबिर शेख
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद के थाना देवगांव पुलिस ने लालगंज क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे हुक्का बार पर छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की पुलिस ने फ्रेंड्स प्वाइंट कैफे रेस्टोरेंट में छापा मारकर संचालक विकास चौरसिया को गिरफ्तार किया और मौके से तीन हुक्के व संबंधित उपकरण बरामद किए यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई, जिस में पता चला था कि कैफे में बिना लाइसेंस हुक्का बार चलाया जा रहा है और कम उम्र के युवाओं को नशे की लत लगाई जा रही है।
शनिवार को लालगंज चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुभाष तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली कि टीकरगाढ चौराहे से भीरा रोड पर स्थित फ्रेंड्स प्वाइंट कैफे में अवैध हुक्का बार चल रहा है सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कैफे पर छापा मारा वहां एक कमरे से धुआं निकलता देख पुलिस अंदर दाखिल हुई जहां दो मेजों पर तीन हुक्के रखे मिले संचालक विकास चौरसिया 19 वर्ष निवासी कटघर लालगंज भागने की कोशिश में था लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया पूछताछ में विकास ने बताया कि वह रोजी रोटी के लिए ग्राहकों को हुक्का पिलाता है लाइसेंस मांगने पर वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका पुलिस ने विकास चौरसिया को धारा 271 बीएनएस और 4/25 सिगरेट व अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 के तहत गिरफ्तार किया मौके से बरामद तीन हुक्कों को कब्जे में लिया गया और हुक्का बार के कमरे को सील कर दिया गया चूंकि अपराध जमानतीय था, इसलिए अभियुक्त के पिता प्रवेश चौरसिया और चाचा प्रमोद चौरसिया द्वारा जमानत मुचलका भरने के बाद विकास को मौके पर ही रिहा कर दिया गया थाना देवगांव में मुकदमा दर्ज किया गया जिस की जांच उपनिरीक्षक विनय कुमार सिंह कर रहे हैं इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक सुभाष तिवारी, उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह, कॉन्स्टेबल कमलेश कुमार सरोज, अजय कुमार पाल, दिनेशचंद्र यादव, सूर्यकांत तिवारी, प्रवीण दुबे और कमल चौरसिया शामिल थे पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में सख्त संदेश दिया गया है।
Post a Comment