संवाददाता नीरज चौहान
वाराणसी के हुकुलगंज स्थित दीप्ति कान्वेंट स्कूल में आज बाढ़ राहत शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर अशोक तिवारी, क्षेत्रीय पार्षद बृजेश चंद्र श्रीवास्तव, जिलाधिकारी वाराणसी, अपर जिलाधिकारी नगर एवं वित्त, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर नगर आयुक्त सुभाष सिंह समेत प्रशासन व पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे वही मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा बच्चों चाकलेट और बिस्किट दिया गया और सभी को ये बताया गया कि किसी भी ब्यक्ति को कोई समस्या नही आनी चाहिए। प्रभारी मंत्री व अधिकारियों ने राहत शिविर में ठहरे बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं का जायजा लिया और उन्हें हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।वही क्षेत्रीय पार्षद ने अभी भी बाढ़ में डूबे मकानों में रह रहे लोगो की मदद करने के लिए कहा तो आलाधिकारियों ने पार्षद को सान्त्वना दिया।
राहत शिविर में 28 परिवार के कुल 119 लोग मौजूद है जिसमे बच्चों की संख्या 35 है।
Post a Comment