सबक सीखा जा सकता है आप जैसे महादान वीरों से



संवाददाता ए के सिंह 

बिहार से बहुत बड़ी खबर सबक सीखा जा सकता है आप जैसे महादान वीरों से लन्दन में बसे
भारतीय श्री अनिल अग्रवाल  साहेब ने किया 75 प्रतिशत अपनी कमाई का महादान शिक्षा के वास्ते श्री अनिल अग्रवाल के रास्ते कलियुग में भामाशाह ऐसे विचारक दानी भाव का हो जाना यह तो भगवत प्रसाद कृपा ही हो सकती है लगभग महान संन्यासी बीतरागी ही यह कर सकते हैं सैल्यूट जय हिन्द।
निस्वार्थ दान ₹21000 करोड़ का
पूरी दुनियाँ में मेटल किंग के नाम से मशहूर वेदांता_ग्रुप' के मालिक अनिल अग्रवाल ने अपने जीवन की सारी कमाई का 75 प्रतिशत शैक्षणिक कार्यों के लिए दान करने का एलान किया है, लन्दन में बसे अग्रवाल का ये दान भारतीय करेंसी के अनुसार 21000 करोड़ रूपए है, यह अब तक किसी भी भारतीय के द्वारा दान की जाने वाली सबसे बड़ी रकम है,
बिहार के #पटना में 24 जनवरी 1954 को जन्मे और स्थानीय 'सर जी डी पाटलिपुत्रा हाई स्कूल' के छात्र रहे श्री अनिल अग्रवाल ने कल लन्दन में अपने परिवार की सहमति के बाद एलान किया कि वे यह रकम भारत में नि:शुल्क शिक्षा के बड़े प्रोजेक्टों में दान देना चाहते हैं और यहाँ ऑक्सफ़ोर्ड से भी बड़ी यूनिवर्सिटीज बनाना चाहते हैं जो 'नो प्रॉफिट नो लॉस' के आधार पर चलेंगी.इस स्वार्थी भौतिकवादी आधुनिक युग के भामाशाह अनिल अग्रवाल जी को सादर नमन।



1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post