स्वतंत्रता दिवस पर सरायमीर कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से ध्वजारोहण किया गया और तिंरगा रैली व झांकी निकाली गई।





संवाददाता मोहम्मद यासिर 

आजमगढ़ सरायमीर स्वतंत्रता दिवस पर कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से ध्वजारोहण किया गया। सुबह आठ बजे सरायमीर थाना परिसर में थाना प्रभारी निहार नन्दन कुमार द्वारा सभी पुलिस के उपस्थित में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गान पढ़ हाथ उठाकर ईमानदारी व निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य को पालन करने हेतु शपथ ली गई। वहीं क्षेत्र के महार्षि पतंजलि पब्लिक स्कूल पवई लाडपुर , मदरसतुल इस्लाह, मदरसा सेराजु उलूम, मदरसा इस्लामिया नसीरूल उलूम, सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं ने ध्वजारोहण कर झांकी व तिरंगा यात्रा निकाली नगर पंचायत कार्यालय, रराष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद कार्यालय, मानवाधिकार फाउंडेशन आफ इंडिया कार्यालय, व सरकारी गैर सरकारी कार्यालयों पर ध्वजारोहण किया।डॉ. मो. अलीम ने ध्वजारोहण कर छात्राओं को को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश की रक्षा और तिरंगा का सम्मान रखना हम सभी का कर्तव्य है। इसको हासिल करने के लिए हमारे पुर्वजों ने अपने जान निछावर कर दिए।नरईपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनुराग राय ने छात्रा-छात्राओं संग तिरंगा यात्रा निकाली,व रामभुवन मौर्य अध्यक्ष रामलीला समिति ने स्कूल के बच्चों में मिठाईयां बांटी।

Post a Comment

Previous Post Next Post