संवाददाता मोहम्मद यासिर
आजमगढ़ सरायमीर थाना क्षेत्र के खानकाह गांव में अज्ञात चोरों ने बीती रात घर में घुसकर बीस हजार नगदी समेत लखा रुपए का आभूषण उठा ले गए। भानू प्रताप सिंह पुत्र जालिम ग्राम खानकाह थाना सरायमीर आजमगढ़ निवासी ने स्थानीय थाना में तहरीर दी कि दिनांक 21/08/2025 की बीती हम सभी परिवार के लोग घर में सोए सुबह उठे देखा कि कमरे मे रखी अलमारी का दरवाजा खोला है।वह रखा दस हजार रुपए,मांग टीका, नथिया, दस सोने की अंगूठी, करधन, पौजेब, नाक किल, दुसरे कमरे से दस हजार रुपए और आधार कार्ड किसी ने उठा ले गया। पुलिस ने पीड़ित के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना कर रही है।
Post a Comment