संवाददाता अजय सिंह
शाहजहांपुर मदनापुर। सरस्वती शिशु मन्दिर मदनापुर में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। प्रातःकालीन समय में विद्यालय परिसर में मुख्य अतिथि श्री मान दिनेश चौहान विद्यालय के अध्यक्ष व प्रधानाचार्य दीपक कटियार द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके उपरांत आयें हुए अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दीपक कटियार ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं है, बल्कि यह हमें अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा, "हमें देश की प्रगति में अपनी सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। यह दिन हमारे स्वतंत्र राष्ट्र के गौरव, आत्मनिर्भरता और त्याग की अमर गाथा का प्रतीक है।" उन्होंने आगे कहा कि आज के समय में हमें पंच परिवर्तन — कुटुम्ब प्रबोधन, स्वदेशी, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता और नागरिक बोध — के संकल्प के साथ कार्य करना चाहिए, जिससे राष्ट्र का सर्वांगीण विकास संभव हो सके।
कार्यक्रम के सांस्कृतिक सत्र में नन्हें-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियाँ देकर सभी का मन मोह लिया। बड़े भैया-बहनों ने मंच के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों का स्मरण कर देशभक्ति का संचार किया।
विद्यालय के प्रबंधक जी रुपेन्द्र ने अपने संदेश में कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें देश की उपलब्धियों पर गर्व करने और भविष्य के लिए नए संकल्प लेने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, विज्ञान, तकनीक और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण में हर नागरिक को अपना योगदान देना चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री दिनेश चौहान ने सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं गणमान्य व्यक्तियों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्रहित में प्रेरणादायक संदेश दिया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय में महेन्द्र पाल प्रांत सेवा प्रमुख रोहिताश जी विभाग सेवा प्रमुख रंजीत कटियार विद्यालय कोषाध्यक्ष राजकुमार सिंह सर्राफा उपस्थित रहे
इस सुअवसर पर शीशु वाटिका प्रधानाआचार्या मीना कटियार आचार्य बलवीर जी रामलखन शर्मा अभिषेक सिंह राघवेन्द्र मिश्रा आचार्या अंकिता जी ज्योति जी पूर्णिमा जी वन्दना जी अंशिका जी संजू जी शिवानी जी सहित अन्य अतिथियों सहित विद्यालय के भैया बहन उपस्थित रहे।
Post a Comment