चोलापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 56 किलो गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार



संवाददाता सुभाष शास्त्री

वाराणसी पुलिस को मिली बड़ी सफलता कमिश्नरेट वाराणसी के थाना चोलापुर पुलिस ने 56.40 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। इस कार्रवाई में दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान भोला यादव (उम्र 36) और इन्द्रजीत सिंह (उम्र 64) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर "ऑपरेशन क्रैकडाउन" के तहत, गड़सरा से घरसौना जाने वाले मार्ग पर ये गिरफ्तारी की गई। अभियुक्तों के पास से 56.40 किलोग्राम अवैध गांजे के अलावा ₹16,27,840 नकद और अन्य सामान भी बरामद हुआ है।
पकड़े गए अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि वे यह गांजा बिहार से लाकर वाराणसी व आसपास के जिलों में सप्लाई करते थे। इस मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post