हिंसा के बाद होली एक जुमा 52 कहकर चर्चा में आए थे



संवाददाता नीरज चौहान 

संभल के सीओ अनुज चौधरी को प्रमोशन मिल गया है सरकार ने उन्हें एडिशनल एसपी (एएसपी) बनाया है। शुक्रवार देर रात आदेश जारी किया गया। 2012 बैच के PPS अफसर अनुज स्पोर्ट्स कोटे से भर्ती हुए थे स्पोर्ट्स कोटे से इस पद तक पहुंचने वाले वह यूपी पुलिस के पहले अफसर हैं। इससे पहले स्पोर्ट्स कोटे से कोई भी पुलिसकर्मी एडिशनल एसपी के पद तक नहीं पहुंचा था अनुज चौधरी संभल हिंसा के बाद सुर्खियों में आए थे। हिंसा के दौरान उनके पैर में गोली लगी थी। अनुज चौधरी ने कहा था- साल में होली एक बार आती है, जुमा 52 बार आता है। उनके इस बयान का समर्थन सीएम योगी ने भी किया था। कहा था- पहलवान है, पहलवान की तरह ही बोलेगा यूपी में एडिशनल एसपी के 41 पद खाली थे। 2 अगस्त को पुलिस विभाग में हुई विभागीय प्रोन्नति समिति (DPC) की बैठक में 29 डिप्टी एसपी के नामों पर चर्चा हुई थी। इसकी अध्यक्षता मुख्य सचिव एसपी गोयल ने की थी। इसमें डीजीपी राजीव कृष्ण, अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एम. देवराज और गृह विभाग के अधिकारी शामिल रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post