उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जिले की एंटी करप्शन यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सदर तहसील में कार्यरत लेखपाल प्रमोद कुमार सरोज को 5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया यह कार्रवाई दोपहर 3 बजे एसडीएम कार्यालय के पास की गई जब एंटी करप्शन टीम ने गुप्त योजना के तहत आरोपी को पकड़ा मामले की शुरूआत तब हुई जब पीड़ित अमित कुमार सिंह ने एंटी करप्शन यूनिट को शिकायती पत्र सौंपकर आरोप लगाया कि लेखपाल प्रमोद कुमार सरोज न्यायालय के आदेश के अनुपालन में नक्शा सही करने के लिए 5000 की रिश्वत मांग रहे है शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन यूनिट ने जाल बिछाया पीड़ित ने जैसे ही केमिकल लगे नोट लेखपाल को दिए पहले से सक्रिय टीम ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई इस कार्रवाई के दौरान सदर तहसील में मौजूद कुछ लोगों ने विरोध करने की कोशिश की लेकिन मामले की जानकारी फैलते ही ज्यादातर लोग वहां से खिसक गए एंटी करप्शन यूनिट ने दो सरकारी लोक सेवकों को इस मामले में गवाह बनाया आरोपी लेखपाल के खिलाफ लंबे समय से रिश्वतखोरी की शिकायतें मिल रही थीं जिस के बाद यह कार्रवाई की गई मामले की आगे की जांच जारी है।
Post a Comment