20 हेक्टेयर क्षेत्र में मलबा फैला- नदी का रास्ता पूरी तरह बदला



संवाददाता ए के सिंह 

ISRO की सैटेलाइट इमेज ने उजागर की उत्तराखंड की तबाही की तस्वीर 20 हेक्टेयर क्षेत्र में मलबा फैला नदी का रास्ता पूरी तरह बदला कई इमारतें जलमग्न या पूरी तरह लुप्त तस्वीरों में साफ दिख रही है धाराली गांव की बर्बादी स्थान धाराली और हर्षिल, उत्तरकाशी जिला, उत्तराखंड ISRO ने Cartosat-2S सैटेलाइट से जारी की बाढ़ से पहले और बाद की तस्वीरें13 जून 2024 बनाम 7 अगस्त 2025 की सैटेलाइट!!


Post a Comment

Previous Post Next Post