पीएम जन औषधि केंद्र समेत 15 मेडिकल स्टोर के लाइसेंस के निलंबन की कार्रवाई,



संवाददाता जाबिर शेख 

उत्तर प्रदेश आजमगढ़  जनपद में संचालित निम्न औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों का निरीक्षण औषधि निरीक्षक आजमगढ़ सीमा वर्मा द्वारा किया गया  जाँच के दौरान औषधि प्रतिष्ठानों पर पायी गयी कमियों के आधार पर औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी विक्रय मण्डल आजमगढ़ के द्वारा दिनांक 31 जुलाई 2025 को निम्नलिखित औषधि प्रतिष्ठानों को निलम्बित कर दिया गया  1- मेसर्स अग्रवाल दवा घर, 376, आसिफगंज, पुरानी कोतवाली, सदर, जनपद आजमगढ़ को 15 दिन के लिए। 2- मेसर्स शिफा मेडिकल स्टोर, शिफा मैटरनिटी एण्ड रिसर्च नसीरपुर बिलरियागंज, जनपद-आजमगढ़ को 15 दिन के लिए। 3- मेसर्स सिंघल मेडिकल्स, लाईफ लाईन हास्पिटल मडया, सदर, जनपद-आजमगढ़ को 15 दिन के लिए। 04- मेसर्स बाबा मेडिकल्स, पटवध सरैया, कौउटुक सगडी, जनपद-आजमगढ़ को 15 दिन के लिए। 05- मेसर्स बाबा मेडिकल्स, श्री गुरु जी महाराज कटरा, आसिफगंज, जनपद-आजमगढ को 15 दिन के लिए। 06- मेसर्स बाबा मेडिकल एजेंसी, ब्लाक के सामने लालगंज, मेन रोड, रेतवा चन्द्रभानपुर, जनपद-आजमगढ़ को 15 दिन के लिए। 07- मेसर्स आस्था मेडिकल एजेंसी, श्रीनगर, सियारहा, सेठारी बाजार, जनपद-आजमगढ़ को 07 दिन के लिए एवं 08- मेसर्स संतोष मेडिकल एजेंसी, बिंद्रा बाजार (रानीपुर राजमो), जनपद-आजमगढ को 07 दिन के लिए 09- मेसर्स आलम मेडिकल हाल, बिंदवल, जयराजपुर रोड, जैंगहाँ बिन्दवल, जनपद-आजमगढ़ को 10 दिन के लिए। 10- मेसर्स मेडिकल बाजार, चकला कोट चौराहा, सदर, जनपद-आजमगढ़ को 10 दिन के लिए। 11- मेसर्स प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र, जिला महिला अस्पताल, जनपद-आजमगढ़ को 15 दिन के लिए। 12- मेसर्स प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र, रानीपुर, कोइलसा, जनपद-आजमगढ़ को 15 दिन के लिए। 13- मेसर्स प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र, 100 बेड सौ शैय्या, अतरौलिया, जनपद-आजमगढ़ को 15 दिन के लिए। 14- मेसर्स प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र, सी०एच०सी० अतरौलिया, जनपद-आजमगढ़ को 15 दिन के लिए। 15- मेसर्स प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र, मण्डलीय जिला चिकित्सालय, जनपद-आजमगढ़ को 15 दिन के लिए। क्रय विक्रय पर रोक लगाते हुए निलम्बित किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post