14 साल से फरार 100000 का इनामी कुख्यात अपराधी STF मुठभेड़ में मारा गया





उत्तर प्रदेश आजमगढ़ UP एसटीएफ की वाराणसी यूनिट ने आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान 1 लाख के इनामी कुख्यात अपराधी शंकर कनौजिया को मार गिराया शंकर पर लूट, हत्या के कई मामले दर्ज थे,  वह 2011 से फरार चल रहा था। वाराणसी के एडीजी पियूष मोर्डिया ने 17 सितंबर 2024 को उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था शंकर ने 2011 में दोहरीघाट में लूट के दौरान विंध्याचल पांडे की गला काटकर हत्या की थी जुलाई 2024 में आजमगढ़ के महाराजगंज में शैलेंद्र सिंह का अपहरण कर हत्या की थी, जिसमें उसने सिर धड़ से अलग कर दिया था एसटीएफ को सूचना मिली थी कि शंकर अपने गिरोह के साथ बड़ी वारदात की योजना बना रहा था निरीक्षक पुनीत सिंह परिहार के नेतृत्व में एसटीएफ ने घेराबंदी की। शंकर ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में जवानों ने आत्मरक्षा में गोलीबारी की इस दौरान शंकर गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में उसकी मौत हो गई घटनास्थल से 9mm कार्बाइन, 9mm पिस्टल, खुखरी और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए इस कार्रवाई में एसटीएफ के जवान बाल-बाल बचे।

Post a Comment

Previous Post Next Post