संवाददाता; नफीस खान
काशीमीरा पुलिस थाने में 2018 से लगातार कार्यरत पुलिस उपनिरीक्षक (PSI) दिनकर कोल्हे पर गंभीर भ्रष्टाचार और वसूली के आरोप सामने आए हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कोल्हे पर आरोप है कि वह क्षेत्र के ऑर्केस्ट्रा बार, लॉजिंग-बोर्डिंग, गुटखा बिक्री, हुक्का पार्लर और नाइट क्लब संचालकों से नियमित रूप से मोटी रकम वसूलते हैं।
बताया जा रहा है कि हर लेडीज बार से प्रतिदिन ₹10,000 तक की हफ्ता वसूली की जाती है। इसके बदले इन बारों को सुबह 5 बजे तक खुले रहने और अश्लील कार्यक्रम चलाने की "अनुमति" दी जाती है।
PSI कोल्हे को हमेशा नाइट ड्यूटी पर ही तैनात किया जाता है, क्योंकि अधिकतर गैरकानूनी गतिविधियां रात के वक्त ही होती हैं, और इससे मोटी कमाई होती है।
सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि नियमों के खिलाफ जाकर कोल्हे पिछले 7 वर्षों से एक ही पुलिस थाने में कैसे बने हुए हैं? इससे वरिष्ठ अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं।
जनता की मांग:
राज्य के गृह विभाग और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से जनता की यह मांग है कि वे तत्काल प्रभाव से PSI दिनकर कोल्हे का तबादला करें और इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराएं।
Post a Comment