बर्तन बेचने वाले के बेटे ने रचा इतिहास, शिवा साहू का आईआईटी दिल्ली में चयन



संवाददाता आरके सिंह

जौनपुर खेतासराय  गोरारी गांव के निवासी छोटेलाल साहू के बेटे शिवा साहू ने पहली ही कोशिश में आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में प्रवेश पाकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पिता गांव-गांव घूमकर बर्तन बेचते हैं, लेकिन बेटे की पढ़ाई में कभी कोई कमी नहीं आने दी। अब उनका सपना आईआईटी दिल्ली में पढ़ाई करते हुए साकार हो रहा है।
शिवा को जेईई एडवांस परीक्षा में ऑल इंडिया जनरल रैंक 6853 और ओबीसी श्रेणी में 1421 रैंक मिली है। उनका चयन आईआईटी दिल्ली के केमिकल टेक्नोलॉजी (ICT) पाठ्यक्रम में हुआ है। इस बड़ी सफलता के बाद गोरारी गांव में उत्सव जैसा माहौल है और परिजनों की आंखें खुशी से नम हैं शिवा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को देते हुए कहा कि उनका अगला लक्ष्य सिविल सेवा में चयन पाना है ताकि वे देश की सेवा कर सकें गांववालों का कहना है कि शिवा की मेहनत और लगन क्षेत्र के अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा बनेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post