संवाददाता अजय सिंह
शाहजहांपुर ;-थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के अंतर्गत खन्नौत नदी में किशोर की शनिवार को डूबने के कारण मौत हो गयी थी ।मृतक की पहचान विधानसभा ददरौल क्षेत्र के ग्राम बरेंग निवासी सुशीला देवी पत्नी राम रहीम के रूप में हुई थी, जिसमें ददरौल विधायक अरविंद सिंह ने आर्थिक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया था मृतक के डूबने के बाद मृतक के डूबने के वाद परिजनों ने आरसीएल कंपनी पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की थी। मृतक की पहचान 15 वर्षीय सचिन पुत्र रामनरेश निवासी लालबाग के रूप में हुई थी।परिजनों का कहना था कि नदी किनारे आरसीएल कंपनी द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई, जिससे यह हादसा हुआ। इसके बाद विधायक अरविंद सिंह के दखनदाजी के वाद ही मुकदमा दर्ज हो पाया था। जिसको लेकर आज़ ददरौल विधायक अरविंद सिंह ने अपने आवास डाक बंगला पर चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए प्रतिकात्मक चेक तहसील प्रशासन की मौजूदगी में दिया।
Post a Comment