चीन ने बना डाली दुनिया की सबसे तेज रफ्तार वाली मैग्लेव ट्रेन




चीन की ट्रेन हवाई जहाज से भी तेज दौड़ेगी, सिर्फ 7 सेकंड में पकड़ती है 600 की रफ्तार चीन ने 7 सेकंड में 620 Km/h की रफ्तार पकड़ने वाली मैग्लेव ट्रेन का सफल ट्रायल कर लिया है ट्रेन पटरी पर मैगनेट के जरिए तैरती है और और वैक्यूम टनल में दौड़ती है।

ट्रेन मैग्नेटिक फोर्स से पटरी से ऊपर उठकर दौड़ती है।

ट्रेन की स्पीड डोमेस्टिक फ्लाइट की क्रूजिंग स्पीड से थोड़ी तेज है।

Post a Comment

Previous Post Next Post